राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। अग्निवीर में आर्मी की ट्रेनिंग लेकर शुक्रवार को घर लौटे चक छापरिया निवासी 21 वर्षीय गोपाल पिता देवीसिंह ठाकुर का ग्रामवासियों ने सुसनेर नगर व गांव में आतिशबाजी के साथ जुलूस निकालकर के स्वागत किया। दरअसल गोपाल थल सेना में भर्ती होकर पहली बार घर लोटे इसलिए ग्रामवासियों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने आगर रोड़ स्थित शिवाय होटल से डोल ढमाके और आतिशबाजी के साथ हाथों में तिरंगा थामे बाइको पर सवार होकर पूरे नगर व गांव में जुलूस निकाला।
इस दौरान जगह-जगह नगरवासियों ने भी गोपाल सिंह ठाकुर का कुमकुम का तिलक लगाकर व फूलमालाएं पहनाकर के स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोपाल ने बताया कि वह 7 माह की ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटा है 15 दिनों बाद उसे पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास सेवा देने के लिये रवाना होना है। गोपाल के ट्रेंनिग पूरी करके से घर लौटने पर न सिर्फ परिजन बल्कि गाँव वाले भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।