सुसनेर। तहसील रोड पर स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में पेयजल के लिए छात्राओ को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। इससे एक दिन पूर्व छात्राओ व स्कूल स्टाफ के द्वारा नलकूप खनन की मांग विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजनसिंह और निज सहायक यशपालसिंह परमार से की गई। इसके चलते शुक्रवार को विधायक भैरोसिंह परिहार बापू की विधायक निधि से परिसर में नलकूप खनन करवाया गया है। इससे अब छात्राओ व स्कूल स्टाफ को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा।