सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 17 वर्षीय राघव भावसार का अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।स्थानीय सीएम राईज स्कूल सुसनेर के छात्रों की क्रिकेट टीम के कोच पंकज शर्मा एवं शिक्षक शफीक काजी ने बताया कि आगर जिले के सुसनेर सीएम राईज स्कूल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राघव भावसार का अंडर 19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयन होना विद्यालय के साथ साथ पूरे सुसनेर नगर, क्षेत्र एवं आगर जिले के लिए गर्व की बात है।
वही राघव भावसार ने आगर जिले से स्टेट क्रिकेट टीम में अपना चयन होने पर खुशी जताते हुए इसका श्रेय अपने विद्यालय के कोच, शिक्षक एवं विद्यालय की टीम को देते हुए बताया कि में हमेशा अपनी मौसी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को अपना आदर्श मानकर जैसे उन्होंने अपने क्षेत्र सुसनेर एवं आगर जिले का मुम्बई जाकर कला के क्षेत्र में नाम रोशन किया है वैसे मेने भी उनसे प्रेरणा लेकर क्रिकेट जगत में अपने स्कूल, क्षेत्र एवं टीम का नाम रोशन करने का लक्ष्य बनाया था। अब सभी जिले के क्रिकेट प्रेमियों का एवं क्षेत्रवासियों तथा अपने परिजनों के आशिर्वाद से जैसे उज्जैन सम्भाग में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है वैसे प्रदेश में भी नाम रोशन करू यही ईश्वर से प्रार्थना है मेरी।
मना जश्न :
राघव भावसार के चयन पर गुरुवार को सुसनेर के सीएम राईज स्कूल की क्रिकेट टीम एवं राघव के मित्रों ने मिडिल स्कूल ग्राउंड पर जश्न मनाया गया। एवं मिठाइयां बांटी गई व परिवार जनों ने भी खुशियां मनाई। इस अवसर राघव की माता नीतू भावसार, नाना धीरेंद्र भावसार, नानी रेखा भावसार, मामा नीरज भावसार, मामी संगीता भावसार, भाई माधव भावसार सहित, दिनेश भावसार, आदित्य भावसार, पवन भावसार, पंकज भावसार, विकास भावसार, नितिन भावसार, तरुण भावसार, गौरव भावसार आदि परिजन उपस्थित थे।
सागर में होगी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित
शासकीय सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि राघव भावसार का अंडर 19 स्टेट बॉयज क्रिकेट टीम में स्टेट के लिए चयन होने बाद अब सुसनेर का होनहार राघव भावसार अब सागर में 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राघव भावसार जिले से 8 दिसम्बर को रवाना होगा। वहां सुसनेर का राघव अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन कर नेशनल स्तर तक पहुँचने में सफलता प्राप्त करे उसके लिए स्कूल की उसकी टीम के खिलाड़ियों, परिवारजनों एवं नगरवासियों ने शुभकामनाये राघव को दी है।
ल