आगर मालवा, राकेश बिकुन्दीया। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने तय कार्यक्रम से डेढ़ घण्टा लेट आगर में निपानिया बैजनाथ में बनाए गए हैलीपेड पर पहुँचे। यहा हेलिकॉप्टर से नीचे उतर कर उन्होंने दूर से ही हेलो -हाय किया और चल दिए। केबिनेट की बैठक होने के कारण हेलीपैड से ही उन्हें भोपाल के लिये रवाना होना पड़ा। इस दौरान भाजपा के जिला स्तरीय कार्यालय के भूमिपूजन समारोह व हम होंगे कामयाब पखवाड़े के समापन समारोह में आम जनता और भाजपा कार्यकर्ता इंतजार ही करते रह गए। हाला की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा जरूर इन आयोजनों में शामिल हुए और सभा को सम्बोधित करने के पश्चात भाजाप कार्यालय का गेती चलाकर के भूमिपूजन किया।
शीघ्र ही आगर-मालवा जिले का भ्रमण करूंगा- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबीनेट व्यस्तता के कारण आगर जिला मुख्यालय पर आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा समापन समारोह में सम्मिलित नही हो पाने पर खेद जताया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आज कई महत्वपूर्ण निर्णय से संबंधित राज्य मंत्री परिषद की बैठक होने के कारण तत्काल वापस भोपाल जाना पड़ा और रोशनी कम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर भोपाल के विमानतल पर लैंड नहीं हो सकता था, इसलिए यह निर्णय लेना आवश्यक था, ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा समापन समारोह में शामिल आगर-मालवा जिले की जनता को बधाई देता हूॅ, मैं शीघ्र हूॅ आगर-मालवा जिले के भ्रमण पर आऊंगा।
हेलीपैड पर ही किया सीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान हेलीपेड ग्राम निपानिया बैजनाथ पर जनप्रतिनिधियां एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ आये सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी आत्मीय स्वागत् किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान, विधायक मधु गहलोत, पूर्व विधायक गोपाल परमार, जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, दिलीप सकलेचा, प्रेम मस्ताना व अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सर्वेश यादव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।