सीएम का संभावित दौरा: कलेक्टर-एसपी ने किया उमरिया सोलर पार्क, कॉलेज ग्राउंड, बड़ा जीन परिसर का निरीक्षण
राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। 20 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का सुसनेर दौरा सम्भावित है। वे आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के समीप बने 350 मेगावाट का उमरिया सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। शनिवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडीएम आरपी वर्मा, एडीएम सर्वेश यादव समेत जिले के साथ ही स्थानीय प्रशासन का आमला भी सुसनेर व उमरिया सोलर पार्क का भृमण करता रहा। कलेक्टर-एसपी व अन्य अधिकारीयो ने उमरिया प्लांट के अलावा नगर में तहसील रोड़ पर स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ग्राउंड, बड़ा जीन परिसर व मीडिल स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण किया। उसके पश्चात उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित सुसनेर रेस्ट हाउस पर बैठक कर सीएम के संभावित दौरे को लेकर चर्चा कर रूपरेखा भी तैयार की। एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि सीएम के सम्भावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शूरू की है। आयोजन स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान तहसीलदार विजय सेनानी, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी केसर राजपूत व अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

8 किलोमीटर में फेला है सोलर पार्क
आगर जिलें का यह सोलर पार्क की 350 मेगावाट की इकाई सुसनेर कस्बे से लगभग 8.3 किमी में फेली हुई है। इस स्थान तक सुसनेर कस्बे से स्टेट हाईवे 14 के माध्यम से और पालडा-पिपलया नानकार गांव की सड़क के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जो प्रस्तावित भूमि को दो भागों में विभाजित करती है। समय-समय पर इस सोलर पार्क में ठैका कम्पनी और कर्मचारीयो के बीच भी विवाद होते रहे है। इस वजह यह सोलर पार्क मीडिया की सुर्खिया भी बनता आया है। कुछ महिनो पूर्व संभागायुक्त उज्जैन ने भी इस पार्क का निरीक्षण किया था।
