Search
Close this search box.

April 10, 2025 5:44 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: CM का दौरा कल, आगर-नीमच की 880 मेगावॉट सौर परियोजनाओं का करेंगे लोकर्पण, प्रशासन ने ये की व्यवस्था

कलेक्टर व एसपी ने सोलर पार्क में तैयारियां की पूरी, सभास्थल पर ही बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल शुक्रवार की दोपहर 2:45 बजे सुसनेर के समीप उमरिया सोलर पार्क में 880 मेगावॉट आगर एवं नीमच जिले की सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर गुरुवार को जिले का पूरा महकमा पालडा के समीप बनाए गए सभास्थल पर तैयारियों में लगा रहा। हेलीपैड से लेकर सभास्थल पर विद्युत, पेयजल, वीआईपी व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओ के साथ ही सीएम का स्वागत आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसपी विनोद कुमार सिंह ने सभा स्थल पर ही जिले के तमात शासकीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक जिम्मेदारीया सोपी।

अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों व अधिकारीयों की जहा-जहां पर भी ड्यूटी लगाई गई उनसे अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरसिमरन प्रीत कोर, डिप्टी कलेक्टर मिलिंद ढोके, एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार विजय सेनानी, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी व विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अपना वादा पूरा करने आज आएंगे सीएम
आपको बता दे कि 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आगर जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन व हम होंगे कामयाब पखवाड़े के समापन समारोह में शामिल होने के लिये आये थे लेकिन वे भोपाल में मंत्री केबिनेट की बैठक होने के कारण हेलीपैड से ही चले गए थे इस दौरान सीएम ने जिलेवासियों को जल्द ही आगर जिले में आने का आश्वासन दिया था उसके बाद सीएम आज शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर में उमरिया से लेकर पालड़ा तक 8 किलोमीटर के क्षेत्रफल में बने 350 मेगावॉट के सोलर पार्क में एक साथ आगर व नीमच जिले की 880 मेगावाट की सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे।


डोंगरगांव की गोशाला में गोपूजन करेंगे सीएम
आज सुसनेर दौरे के दोरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुसनेर विधानसभा के डोंगरगांव में बनी संत कमल किशोर नागर गोशाला भी पहुंचेंगे। इसके लिए डोंगरगांव में भी प्रशासन के द्वारा हेलीपेड बनाया गया है। गोशालाप पहुंचकर सीएम गोपूजन करेंगे उसके बाद वे उडनखटोले के जरीए वे सुसनेर के लिए रवाना होंगे। इसकी तैयारीयों को लेकर भी गुरूवार को जिला कलेक्टर व एसपी ने गोशाला पहुंचकर के निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!