राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। बालीवुड के क्षेत्र में हमारे जिले को स्नेहा भावसार के द्वारा पहचान दिलाए जाने के बाद अब अन्य युवा भी मायानगरी मुम्बई तक पहुंचने लगे है। सोशल मीडिया पर रिल्स का चस्का तो हर किसी को लगा हुआ है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे है जो रिल्स के जरीए अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हो पाए हो। लेकिन हमारे शहर के युवा दोहित सोलंकी इस शोक में सफलता की और अग्रसर हो गए है। इनकी रिल्स बनाने के टेलेंट को अभिनेता सोनू सूद ने पहचाना और दोहित को मुम्बई बुला लिया।

अब दोहित पिछले एक महिने से सोनू सुद के साथ मुम्बई में काम कर रहे है। महज 23 साल की उम्र में दोहित सोलंकी अपने टेलेंट के बूते माया नगरी मुम्बई की सेर कर रहे है। अभी दोहित सोलंकी सोनू सूद के साथ उनका सूट मेनेजमेंट व उनकी रिल्स तथा अन्य कार्यो को देख रहे है। अधिकांश समय दोहित साेलंकी सोनू सूद के साथ ही बीता रहे है। मुम्बई जाने के बाद सोनू सूद ने उन्है कई अभिनेता व फिल्म जगत के कई सितारे से भी मिलवाया है।

ऐसे हुई सोनू सुद से मुलाकात
दरअसल रायपुर के शुभम गुप्ता और जसवंत गुर्जर के जरीए सोनू सूद से दोहित सोलंकी की मुलाकात हुई। इन दोनो ने दोहित सोलंकी का काम देखा रखा था। शुभव व जसवंत के कहने पर सोनू सूद ने दोहित को मुम्बई बुला लिया और पहले मुलाकात वाले दिन से ही दोहित मुम्बई में ही है। इससे पहले दोहित सोलंकी सुसनेर में धार्मिक मंदिरो पर रिल्स बनाने के साथ ही इंडिया क्रिकेट टीम के बोलर मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया की रिल्स बनाने का काम करते थे।

8 साल की मेहनत रंग लाई
23 साल के दोहित सोलंकी बताते है की 8 सालो तक मोबाइल पर व एडीटिंग का कार्य सीखा उसके बाद धीरे-धीरे रिल्स बनाने लगे। रिल्स लोगो को पसंद आने लगी तो फिर दोहित को काम मिलने लगा। अब स्थिति यह है की दोहित सुसनेर से मुम्बई पहुंच चुके है।

