Search
Close this search box.

April 10, 2025 5:41 pm

Search
Close this search box.

आगर: मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओ के 2 दिसवीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, प्रदेश उपाध्यक्ष बोले: संस्कार केंद्रों का शुभारंभ करें, गांवो को स्वावलंबी बनाए

मप्र जन अभियान परिषद के समृद्धि योजनांतर्गत 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राकेश बिकुन्दीया, आगर। हमे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही समाज को हमारी गतिविधियों से लाभ प्राप्त हो ऐसे कार्य करना है। सभी नवांकुर समितीयो को अपने-अपने सेक्टर में 1 संस्कार केंद्र की शुरुआत करना है। ताकि गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कराई जा सके। गांवो को स्वावलंबी बनाने का प्रयास करना है। उक्त विचार बुधवार को मालाखेड़ी रोड़ स्थित श्रीकुंज गार्डन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित समृद्धि योजनान्तर्गत नवांकुर संस्थाओं के 2 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के उद्धाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कही।

उन्होंने कहा की जनवरी माह में इन संस्कर केंद्रों पर बच्चो को पढाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी सेक्टर पर नर्सरी का भी निर्माण करे। हर गांव में एक स्थान ऐसा हो जिसे हर समय हम दिखा सके। इसके लिये प्रस्फुटन वाटिया तैयार करना है जिसमे हम हर समय पौधारोपण कर सकते है। नर्सरी तैयार करे व शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका प्रयास करे। सभी सेक्टर पर जन सूचना केंद्र का शुभारंभ करना है। पुस्तक के माध्यम से लोग ज्ञान प्राप्त कर सके इसके लिये वाचनालय का संचालन भी शुरू करना है।

स्वावलंबन का केंद्र हमे खड़ा करना है। गांव में जो परम्परागत उद्योग चलते थे उनका संचालन पुनः शुरू करवा सकते है। जैसे खाकरे व खजूर के पेड़ों के पत्तो से दोनों पत्तल पहले बनते थे। बांस के उपयोग से सजावट करना। इस प्रकार का कार्य स्वावलंबन के तौर पर शुरू करना। और गांव की परंपरागत वस्तुओं का प्रचार प्रसार करे। एक जिला एक उत्पाद के तौर पर कार्य करते हुए अपने जिले के उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास करे। सेक्टर में संचालित गोशालाओ में कार्यक्रम करना शुरू करे और 1 नवांकुर समिति 1 गोशाला को गोद ले और आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार करना है।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माँ का पूजन व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मलावीय, व अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवकरण मीणा व जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा ने पूरे आयोजन व विभाग की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सुसनेर के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी ने किया व आभार नलखेड़ा के ब्लॉक समन्वयक प्रकाश शर्मा ने माना।

जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कालेश्वर मंदिर में किया पौधारोपण

आगर। बुधवार को आगर जिले के दौरे पर रहे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने मालीखेड़ी रोड पर स्थित कालेश्वर महाराज मंदिर पहुंचकर के दर्शन पूजन किया उसके पश्चात और त्रिवेणी के रूप में नीम, बड़ व पीपल के वृक्ष रोपित किये। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील भी की इस अवसर पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, नवांकुर चयन समिति के देवकरण मीणा, महेन्द्र जैन व सभी विकासखंडो के ब्लॉक समन्वयक तथा परामर्शदाताओ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर व फूलमालाएं पहनाकर के स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक समन्यवक सत्यनारायण सोनी, मदन मालवीय, प्रकाश शर्मा आदि मोजूद रहे।

जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत

आगर। बुधवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर आगर मालवा जिले के दौरे पर रहे। उनके प्रथम नगर आगमन पर सर्किट हाउस पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, नवांकुर चयन समिति के देवकरण मीणा व सभी विकासखंडो के ब्लॉक समन्वयक तथा परामर्शदाताओ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर व फूलमालाएं पहनाकर के स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक समन्यवक सत्यनारायण सोनी, मदन मालवीय, प्रकाश शर्मा आदि मोजूद रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!