Search
Close this search box.

April 4, 2025 10:40 am

Search
Close this search box.

आगर: गांवों को आदर्श व श्रेष्ठ बनाने की ऊर्जा लेकर लोटे नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधि

आगर। म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला आगर मालवा द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओ का क्षमता वृद्धि हेतु 2 दिसवीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का समापन श्रीकुंज गार्डन, मालीखेड़ी रोड आगर मालवा में किया गया। जिसका समापन गुरुवार को किया गया इस 2 दिसवीय प्रशिक्षण शिविर में आगर जिले कि सभी विकासखंडो की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के गांवों को आदर्श, साक्षर व श्रेष्ठ बनाने की ऊर्जा लेकर के वापस लौटे।

प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस में गुरुवार को प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न विषयो की जानकारी सुसनेर के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के द्वारा बताई गई एवं परिषद् में नवांकुर संस्थाओ की भूमिका के बारे में बताया गया साथ ही दस्तावेजीकरण, वार्षिक कार्य योजना आदि के बारे में बताते हुए परिषद् के पोर्टल पर प्रविष्टि करने हेतु निर्देशित किया एवं मीटिंग, अभीयान, की प्रविष्टि किस प्रकार की जाये इसके लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इन्होंने ने स्वास्थ्य, अंकेक्षण व दस्तावेजीकरण पर दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के द्वितीय सत्र में डॉक्टर गिरधर पटेल सेवा भारती द्वारा स्वास्थ्य विषय की जानकारी से सभी नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। विभिन्न विषय जैसे प्रशिक्षण की आवश्यकता, अनुश्रवण एवं मुल्यांकन, सामाजिक अंकेक्षण, प्रभाव का विश्लेषण, दस्तावेजीकरण, एमआईएस पर डाटा अपडेशन, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, वार्षिक कार्ययोजना आदि के बारे में देवेंद्र शर्मा जिला समन्वयक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही मनोज शर्मा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय पर जानकारी दी गई।

भोजन के उपरांत सत्यनारायण सोनी द्वारा सामुदायिक सहभागिता विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। मदन मालवीय द्वारा नवांकुर संस्थाओ के कार्यो की बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में आरएसएस के जिला संघचालक मोहनलाल आर्य द्वारा समग्र ग्राम विकास की अवधारणा को विभिन्न आयामो को बताया गया ततपश्चात सभी नवांकुर संस्थाओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी विकासखंड समन्वयक सुसनेर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रकाश शर्मा विकासखंड समन्वयक नलखेड़ा द्वारा माना गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधियों के साथ ही ब्लॉक समन्वयक मदनलाल मालवीय, प्रकाशचंद्र शर्मा, सत्यनारायण सोनी, लेखापाल सुनील मालवीय, कम्प्यूटर ऑपरेटर पल्लवी यादव जितेंद्र मालवीय, विक्रम सिंह आदि उपस्थित हुए।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!