राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार क्षेत्र में हल्की व भारी बारिश का दोर जारी है। कुछ जगहो पर ओलावृष्टी होने की भी खबरे सामने आई है। इससे किसानो की रबी सीजन की फसलो को भी नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह के किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है। उधर शहर में दिन भर मोसम सर्द हवाओ से घिर रहा। सुबह 11 बजे के लगभग हल्की बुंदे जरूर गिरती रही। शुक्रवार की रात्रि में सुसनेर विकासखंड के ग्राम बोरखेडी लडा व कई अन्य गांवो में ओलावृष्टि से रबी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। गांव के कमलसिंह पिता मेहरबानसिंह के खेत पर ओलो एकत्रित किए गए ओलो के फोटो सामने भी आए है।

तेज हवा व बादलों के गरजने के साथ हुई हल्की बारिश
साल के अंतिम दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में सुसनेर व आसपास के ग्रामीण अंचल में तेज हवाओं व बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश हुई। पश्चिमी और से आ रही हवाओ का असर देखने को मिला। आसमान में दिन भर काले बादल छाए रहे। इसलिए लोग सूर्य के दर्शन तक नही कर पाए। आपको बता दे कि मोसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके चलते कई जिलों में ओले गिरने के साथ तेज बारिश भी हुई है और इसी का छूट पुट असर सुसनेर में भी देखने को मिला है।
