सुसनेर। क्रिकेट क्लब द्वारा मोडी में हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम बंसिया, मंडल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाटीदार, राधेश्याम बोहरा, बद्रीलाल मीणा, रमेश रातडिया, कैलाश तेजरा, दुर्गेश मीणा, कमल मीणा, जगदीश सेन सचिव उपस्थित रहे। स्वर्गीय सुरेश पंचाल का पूरा परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहा।

आयोजक टीम के प्रमोद जैन, ललित सेन पटवारी हरिओम शर्मा, दिलीप राठौड़, दीपक पाटीदार, पुरुषोत्तम, बद्री लाल राठौर, श्याम पलासिया व समस्त मोडी क्रिकेट क्लब के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार₹ 21000 रूपये सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम बंसिया के द्वारा विजेता टीम को दिया जाएगा तथा द्वितीय पुरस्कार₹ 11000 रूपये का भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार द्वारा दिया जाएगा। इस आयोजन के दोरान घनश्याम बंसिया द्वारा स्वर्गीय सुरेश पंचाल के पूरे परिवार का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया। शनिवार को पहले दिन पहला मैच गणेशपुरा व पिलवास की टीम के बीच हुआ जिसमें पीलवास की टीम विजेता रही।

