राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। शनिवार को खराब गुड़ की रिसाइक्लिंग करने पर खाद्य विभाग की कार्यवाही देखने को मिली है। जिले के सुसनेर में खराब गुड़ को रीसायकल कर नए गुड़ के क्यूब बनाए जा रहे थे। करीब 4 क्विंटल से अधिक खराब गुड़ के सेम्पल लेकर खाद्य विभाग द्वारा नष्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार सुसनेर तहसील के ग्राम मैना में 2 दिन पहले 4 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे। मामले में ग्रामीणों ने खराब गुड़ खाने से फ़ूड पॉइजनिंग की आशंका जताते हुए सुसनेर के व्यापारी सालग्राम के द्वारा खराब गुड़ बेचे जाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुंभकार वार्ड क्रमांक 10 में नगर परिषद के सामने वाली गली में संचालित व्यापारी सालग्राम के गोडाउन पर अचानक पहुंचे और जांच की गई। जिसमे खराब गुड़ को रीसायकल करते हुए पाया गया है। खाद्य अधिकारी के अनुसार खराब गुड के सेम्पल लिए गए है और करीब 4 क्वींटल खराब गूड को नष्ट किया गया है। गौरतलब है की दीपावली के पूर्व भी इसी गोडाउन पर खाद्य विभाग द्वारा इसी तरह खराब गुड़ को रीसायकल करते हुए पकड़ा था और खराब गुड़ को नष्ट कराया गया था। विभाग द्वारा पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

मेना में फूड पॉयजनिंग से बीमार हुए थे 5 लोग
26 दिसम्बर को ग्राम मेना के रहवासी नारायणसिंह सोंधिया सुसनेर के व्यापारी सालग्राम के यहां से गूड खरीदकर अपने गांव ले गए थे वहां उन्होने अपने घर पर मेहमान आने पर मीठे रेलमा बनाए थे। जिसके खाने से करीब 4 से 5 लोगो की तबीयत बिगड गई थी। जिन्हे पुराना बस स्टेंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया था। उसके अलगे दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुुंचकर के सभी का प्राथमिक उपचार भी किया था। उसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल शनिवार की दोपहर में अचानक व्यापारी के गोदाम पर पहुंचकर यह कार्रवाई की है।

मैना में गुड के सेवन से फुड पाॅइजनिंग का मामला सामने Sath था। जिसमें कुछ लोगो की तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद ग्रामीण की शिकायत पर मेरे द्वारा सुसनेर के व्यापारी सालग्राम राठौर के गोडाउन पर रिसायकल करके बनाया जा रहे गुड के कुछ सेम्पल लिए गए है और करीब 4 क्वींटल खराब गुड को नष्ट कराने की कार्रवाई की गई है।
के एल कुंभकार
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आगर।
