सुसनेर। यूनाइटेड सोतोकान कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में म.प्र.टीम के खिलाड़ीयो में कृष्णा शर्मा ने अपने कोच जीवन वर्मा के मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही फिल्म स्टार सुमन जी तलवार के हाथ से ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया। यह प्रतियोगिता रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 व 29 दिसम्बर को आयोजित हुई।
सुसनेर पहुंचने पर कृष्णा का पिता कमलेश शर्मा व माता ज्योति शर्मा सहित नगर वासियों ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश टीम के कोच सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया और कपिल खरे ने शुभकामनाये प्रेषित की। कृष्णा वर्तमान में कौटिल्य विद्यालय में पढ़ रहा है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार ने उसको शुभकामनाएं प्रेषित की है।