अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा के पदाधिकारीयो ने आयोजित की प्रेसवार्ता, कल सुसनेर में होगा आयोजन
राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। 5 जनवरी रविवार को सुसनेर में आगर रोड पर स्थित आमला नानकार की गोशाला के समीप अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के बेनरतले युवा सम्मेलन आयोजित होगा। जो की पुरी तरह से पॉलिथीन मुक्त रहेगा। इस सम्मेलन का केन्द्र बिुंद मुख्य रूप से समाज के युवा रहेंगे। संभावना जताई जा रही है की 5 जनवरी रविवार को प्रदेश के अलावा अन्य राज्यो से से करीब 10 हजार युवा सहभागीता करेंगे। इसमें शिक्षा संस्कार, व्यक्तित्व विकास, कुरूतियों व स्वरोजगार के अलावा कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता आदि विषयों पर भी मोटीवेशनल स्पेशलिस्ट्स सम्बोधित करेंगे। इस आयोजन में सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा यहा तक भोजन के रूप में उपयोग होने वाले दोनो पत्तल कागज से निर्मित होंगे।
यह जानकारी शुक्रवार की शाम को 5 बजे आयोजन स्थल पर प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंह सरावत व राष्ट्रीय संघटन महामंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह चौहान ने स्थानीय मीडियाकर्मियो को दी। उन्होने कहां की इस आयोजन को लेकर विगत कई महिनो से तैयारीयां चल रही है। प्रदेश भर के समाजजनो के लिए सुसनेर केन्द्र बिुंद है। इसलिए इसका आयोजन सुसनेर में होने जा रहा है। इससे समाज के युवाओ को एक दिशा देने का प्रयास किया जाएगा इस आयोजन से मिलने वाली ऊर्जा से समाज के युवा न सिर्फ अपने समाज को बल्की देश को भी समृद्धशाली बनाने में अपना योगदान देंगे।
इस आयोजन में ट्रेफिक से लेकर यातायात, भोजन, मंच, ध्वजारोहण, साज सज्जा, साफ सफाई आदि को लेकर युवाओ को जिम्मैदारीयां सोपी गई है। आधुनिक युग में अपनी प्राचीन परम्परा को आगे बढाते हुए समाज का प्रत्येक वर्ग इस आयोजन का हिस्सा बनेगा।
इसके अलावा राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार, सुसनेर विधायक व प्रसिद्ध कवि नीलोत्पल मृणाल तथा प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में उदय सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, कार्यक्रम प्रभारी कमल सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह बोड़ाना, युवा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह तंवर, कालुसिंह गणेशपुरा, कालुसिह नाहरखेडा, हटेसिंह तंवर भी मोजूद रहे।