सुसनेर। शनिवार की शाम को सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की मदद को पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह आगे आए। उन्होंने घायल को अपने वाहन से ले जाकर सिविल अस्पताल सुसनेर में भर्ती कराया। इलाज के लिए चिकित्सक दूरभाष पर बात करके अस्पताल में घायल के उपचार के लिए उपस्थित रहने को कहा।
शनिवार की शाम 7 बजे करीबन जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम खनोटा के ग्रामीण गंगाराम उम्र 50 को सुसनेर से बाइक से अपने गांव खनोटा जाते हुए सुसनेर आमला के बीच लक्ष्मीपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सड़क किनारे वे दुर्घटना में घायल होने से दर्द से एवं खून में सने पड़े हुए थे। क्योंकि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंगाराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस दौरान सुसनेर से नलखेड़ा क्षेत्र से सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सुसनेर विधानसभा के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने दर्द से करा रहे गंगाराम को देखकर गाड़ी रोकी तो घायल सड़क पर पड़ा तड़प रहा था। पूर्व विधायक राणा ने अपने सहायक की मदद से घायल को अपनी गाड़ी में लिया और सिविल अस्पताल सुसनेर ले आए।
अस्पताल में स्वयं गाड़ी से उतारकर स्ट्रेचर से अंदर ले गए। इलाज के लिए चिकित्सक को गाड़ी से ही दूरभाष पर बात कर घायल के उपचार के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती कर दिया। सुसनेर पुलिस ने बताया कि हादसे में ग्रामीण घायल हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।