राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। आज शुक्रवार की दोपहर में तहसील रोड स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहा पर क्षेत्रिय विधायक भैरोसिंह परिहार बापु के हाथों कक्षा 9 वी की 60 छात्राओ को साइकिल प्रदान की गई। अब इन साइकिल के माध्यम से छात्राएं विभिन्न ग्रामो से स्कूल आ जा सकेगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विधायक से लाइब्रेरी, जीम, बाउंड्रीवॉल, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की जिन्हें पूरा करने का आश्वासन भी विधायक बापु के द्वारा दिया गया।

बापु ने विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने व निर्धन बच्चो को शिक्षा ग्रहण कराने का जिम्मेदारी उठाये जाने की बात भी मंच से कही। इस दौरान अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एडव्होकेट राणा चितरंजन सिंह, वार्ड पार्षद नईम मेव, राकेश कानुडिया, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खान, दीपक राठौर व पत्रकार मुकेश हरदेनिया, राकेश बिकुन्दीया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, स्कूल प्राचार्य के एल मालवीय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इरफान खान ने किया व आभार पारस जैन ने माना।

