आगर। सक्सेना अस्पताल, आगर मालवा में 21 वर्षीय वंदना की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी। डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि उसका रक्त स्तर केवल 4 पॉइंट रह गया था और उसे तत्काल AB+ ब्लड की आवश्यकता थी। इस स्थिति में, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसआई संतोष खजुरिया ने अपने ड्यूटी स्थल से तुरंत रवाना होकर रात 9:00 बजे अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।
इस मानवीय कृत्य के कारण, वंदना को जीवनदान मिला। आगर मालवा पुलिस परिवार एएसआई श्री संतोष खजुरिया के इस निःस्वार्थ कार्य की सराहना करता है। उनके इस योगदान ने न केवल पुलिस विभाग की सेवा भावना को प्रदर्शित किया है, बल्कि समाज के प्रति पुलिस की सकारात्मक भूमिका को भी उजागर किया है।
आगर मालवा पुलिस, ऐसे संवेदनशील और कर्तव्यपरायण पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करती है और समाज के सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे भी आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।
