सुसनेर। नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंड में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सशक्तिकरण खेल मंच के द्वारा प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आगर, सोयत, जीरापुर, नलखेड़ा, अहीर बरडिया, सुसनेर आदि की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद व भारत माता व शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उसके पश्चात अतिथियो ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, समाजिक कार्यकर्ता देवीलाल मीणा, विष्णु पाटीदार, राणा लवराज सिंह, अभीषेक बजाज उपस्थित रहे। मंच से सभी अतिथियो का स्वागत भी खेल मंच के पदाधिकारीयो के द्वारा किया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का दौर जारी रहा। इसलिए विजेता व उपविजेता टीम की घोषणा नही हो सकी। इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण खेल मंच के संरक्षक महेन्द्र मीणा, अध्यक्ष संजय कारपेंटर, सविच पिन्टू प्रजापत, कोषाध्यक्ष अक्षय राठौर व आशीक खांन आदि मोजूद रहे।
