सुसनेर। रविवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविधालय सुसनेर में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सुसनेर में भारत के संविधान की प्रस्तावना को सामाजिक कार्यकर्त्ता व सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी राधेश्याम सूर्यवंशी खेराना द्वारा पढ़कर सुनाया और सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान की शपथ दिलवाई उक्त कार्यक्रम भारत के संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों को व डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब के योगदान को जनमानस तक पहुंचाने का उपस्थित छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया। इस अवसर पर परामर्श दाता विष्णु राठौर, देवकरण विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा राकेश बिकुंदिया व छात्र छात्राए मौजूद रहे।


