सुसनेर। बुधवार को नगर परिषद सुसनेर द्वारा मिडिल स्कूल ग्राउंड बस स्टैंड पर आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद के पार्षदों एवं कर्मचारीयों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।मैच कै दौरान 10 ओवर में 117 एवं कर्मचारियों ने 9ओवर 118 रन बनाकर जीत हासिल की।

मैच में पार्षद 11 के नप अध्यक्ष प्रतिनिधी राहुल सिसोदिया, मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रदीप सोनी, इबादउल्ला खान , नईम मेव, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा ,जितेंद्र सांवला, ईश्वर सिंह कावल, इमरान खान एवं कर्मचारी 11 टीम में कप्तान अक्षय गुहाटियां, राम वाल्मिकी, विशाल जादमे, जितेंद्र कलोसिया, रोहित, हितेश जैन, शहजादी खान, अरविन्द, प्रतीक भुतडा, विशाल चौहान, गौरव प्रजापति खिलाड़ियों के रूप में शामिल हुई।

आनन्द उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा चम्मच रेस, चेयर रेस, 100 मीटर दौड, गोला फेंक आदि खेलों में सहभागिता की गई।इस अवसर पर सीएमओ ओपी नागर, सामुदायिक संगठक जगदीश परमार, खेल समन्वयक सोनु पाटीदार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

