राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन करने की शपथ ली गई। इस दौरान सभी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

नगरीय क्षेत्र के जूनिकचहरी में मतदान केंद्र क्रमांक 127, 128, 129, 130, 131, 134 पर एवं नगर परिषद कार्यालय पर कर्मचारियों व सम्बंधित बीएलओ द्वारा सामुहिक रूप से शपथ ली गई। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, शिक्षक शिवलाल दांगी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी शिवकन्या डोडवा, बीएलओ शोभा सोनी, राजू राजपूत, सुषमा कोहले, उर्मिला सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

नगर परिषद कर्मचारियों ने मतदान दिवस पर ली शपथ
शासन के निर्देशानुसार शनिवार को मतदाता दिवस पर नगर परिषद सुसनेर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा कर्मचारियों एवं बीएलओ को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ सावित्री भावसार, फरजाना खान, अनिता राठौर, शबाना बेग, लेखापाल जमील उर रहमान, अखलाक अहमद , रामेश्वर माली, शहजादी खान, हितेश जैन , सुनील जैन, गिरीश राठौर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से हम सभी अधिकारी-कर्मचारी का भी दायित्व है कि हम स्वयं भी मतदान करते हुए अन्य नये मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

