सुसनेर। आज रविवार को सुसनेर प्रखंड में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह साढ़े 8 बजे नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में नगर परिषद के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया यहा पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद तिरंगे को सलामी देते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। संतोष कान्वेंट हाई स्कूल के घोष बेंड की धुन पर राष्ट्र गान हुआ। यहा पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह समेत सभी पार्षदगण मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिवलाल दांगी ने किया व नगर परिषद के सीएमओ ओपी नागर ने माना।





