नवरात्र में लगता है भक्तों का तांता, अष्टमी पर माँ देती है भक्तों को दर्शन
राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में आगर रोड़ पर स्थित पुष्पक कॉलोनी के माँ बगड़ावत धाम शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं की आस्था नया रूप ले रही हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के दुख दूर होते हैं और इसी के चलते श्रद्धालुओं के द्वारा निर्माण सामग्री भेंट की गई और अब यहा पर मन्दिर के निर्माण कार्य के चलते 41 फीट ऊंचे शिखर का निर्माण किया जा रहा है। यहां के संरक्षक सुरेश जी पाटीदार बा ने जानकारी देते हुए बताया कि बगड़ावत धाम शक्ति पीठ में गुप्त नवरात्रि के चलते विशेष पूजा अर्चना की जा रही है और वर्ष की चारों नवरात्रि में भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा रहता है।

आपको बता दे कि चैत्र व क्वार महीने की नवरात्रि में अष्टमी के दौरान यहां पर ज्वाला मैया के रूप में मां बगड़ावत मातारानी भक्तों को दर्शन देती है। और श्रद्धालुओं की समस्या सुनकर के उनके कष्टों का निवारण करती है। जिसके चलते यहां पर दुर दराज से श्रद्धालु अष्टमी के दिन धर्म लाभ अर्जन करने पहुंचते हैं।
सुरेश जी पाटीदार बा 24 घण्टे भक्तों की निःशुल्क सेवा करते है। मन्दिर में 4 प्रकार के शिखर का निर्माण किया जा रहा है। मां बगड़ावत के अलावा लक्ष्मी जी, सरस्वती मैया और गणेश जी इन शिखर के नीचे विराजमान रहेंगे। मन्दिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां आने पर आने वाले श्रद्धालुओं को माँ बगड़ावत के साथ ही इन सभी देवी देवताओं के भी दर्शन होंगे।
