नलखेड़ा। बाबा बैजनाथ जी की कथा एवं चमत्कारों पर आधारित फिल्म जय बाबा बैजनाथ के लिए क्षेत्रीय कलाकारों के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता / audition का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रथम राउंड में निर्णयको ने नृत्य गायन एवं अभिनय में से 10 10 कलाकारों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया फाइनल राउंड का ऑडिशन जल्द ही किया जाएगा। Jmb फिल्म प्रोडक्शन द्वारा पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन पर फिल्म “एक और क्रांति* जिसको खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में सबसे बेस्ट फिल्म के रूप में सराहा गया था वहीं एक भेसवा माता की कथा एवं चमत्कारों पर आधारित फिल्म जय मां बिजासन एवं कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है बेटी की पुकार जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है इस अवसर पर क्षेत्र के कई कलाकारों के आगर मालवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ जन एवं क्षेत्र के युवक साथियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया हैं। इस अवसर पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी मुकेश पूरी वही जज की भूमिका में विशान यादव, प्रियंका परमार मुम्बई से उदय सिंह सिसोदिया इंदौर दिखाई दिए वही JMB FILM PRODUCTION PVT LTD यूनिट के एम.डी आदित्य सोनी,सी.आर लखन दरबार। डायरेक्टर घनश्याम व्यास नलखेड़ा, जगत राम चीफ गेस्ट, एडवाइजर चेतन मोहनवानी, लीगल एडवाइजर उदय सिंह सिसोदिया।कास्टिंग डायरेक्टर एवं क्रिएटिव टीम आदित्य सोनी, सोमशेखर शर्मा, उदित नारायण,संतोष गवली, मनीष चौबे नलखेड़ा ,दीपक राज संचालक आर एस. प्रजाप्ति राजतिलक,फंडर एवं निदेशक देव प्रजापति ने बताया की बाबा बैजनाथ की फिल्म और उसका फाइनल राउंड के बाद शूटिंग का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
