नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ ही गया। बैठक से पहले कई नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था उसकी स्थिति स्पष्ट हो गई और सीएम तस्वीर साफ हो गई। शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है। पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने इसका ऐलान किया है।
रेखा गुप्ता के परिवार के लोग उनके राजनीतिक सफर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार – ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया है।
