सीईओ बोले सरकार एवं समाज के सहयोग से गोशालाओ का संचालन करें, अनूठे आयोजनों से समाज को जोड़ने का प्रयास करे
राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरकार एवं समाज के सहयोग से गोशालाओं का व्यवस्थित संचालन करने के उदे्श्य से गुरुवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में गो संसद का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंचो एवं पंचायत सचिवों ने सहभागीता की। इस दोरान 2 घंटे तक मंथन हुआ सभी ने गोशालाओ का समाज के सहयोग से कैसे सुचारू संचालन हो इसे क्या-क्या नवाचार किये जा सकते है। इसके लिए सभी ने अपने सुझाव एवं विचार रखे। इस पहल की शुरुआत जनपद सीईओ राजेश शाक्य ने करते हुए कहा कि इसको लेकर जनमानस को जागरूक करना पड़ेगा। इसके लिये हम ग्राम पंचायतों में गो मंगल यात्राए निकाल सकते है, सभी के सम्रग सहयोग से गोशालाओं का संचालन कर विकास कार्य करवाए जा सकते है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में गो समाधि स्थल बनाए जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनूठे आयोजनो से समाज को जोड़ने का प्रयास करे। जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ एवं मांगलिक कार्यो का आयोजन किया जा सकता है। ग्रामवासियों से दान स्वरूप सामग्री ली जा सकती हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोशाला के संचालन के लिये ग्रामवासियों की समिति का गठन किया जावे। बैठक में सरपंचो व सचिवो ने भी सुझाव दिए। इस संसद में कई निर्णय भी सर्वसम्मति से लिए गए है। कुछ ग्राम पंचायतो में बैठके भी तय की गई। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने गोशालाओ के संचालन में आ रही समस्याओ से भी अवगत कराया उन्होंने कहा कि बिजली, पानी आदि की व्यवस्था नही है। कई ग्राम पंचायतों में चरनोई भूमि नही है। इस सम्बंध में सीईओ ने कहा कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों से आप और हम अपने-अपने स्तर पर चर्चा करेंगे। ग्राम संसद का संचालन पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा ने किया और आभार जनपद सीईओ राजेश शाक्य ने माना।

