राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। नगर के सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में 5 दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते सोमवार की शाम को महिला मंडल के द्वारा भगवान भोलेनाथ को हल्दी लगाई गई और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

अब कल मंगलवार की शाम को यहां पर फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दे की 5 दिनों से कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर में महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर साढ़े 7 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस से मनकामनेश्वर महादेव मंदिर तक शिव बारात निकाली जाएगी। उसके पश्चात शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया जाएगा।

इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। उसके बाद महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर धर्म लाभ अर्जन करने के लिए पहुंचेंगे। श्री मनकामनेश्वर से सेवा मंडल समिति के द्वारा तैयारीयो को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

