Search
Close this search box.

April 3, 2025 5:47 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: भगवान शिव की बारात में उमडा जनसैलाब, संघ के घोष ने किया गौरवान्वित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी सनातन धर्म की झलक

श्रृद्धालुओ के साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी बने बाराती, श्री मनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति ने किया आयोजन

राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। श्री मनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति के तत्वावधान में स्थानीय रेस्ट हाऊस से निकाली गई भगवान शिव की बारात में जनसैलाब उमड पडा। ढाेल-ढमाके और आतिशबाजी के साथ निकली इस भव्य बारात में प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी आम श्रृद्धालुओ के साथ बाराती बनकर के शामिल हुएं।

एक और जहां शिव बारात में सबसे आगे चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष ने सभी को गौरवान्वित किया तो वही बारात के अपने घर-प्रतिष्ठान के द्वार आने पर पलक-पावडे बिछाकर के नगरवासियो ने स्वागत कर महादेव-पार्वती जी का पूजन अर्चन किया।

बुधवार की रात्रि साढे 8 बजे स्थानीय रेस्ट हाऊस से शिव बारात का शुभारंभ किया जो डाक बंगला रोड से होते हुएं सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची यहां पर सभी अतिथियो ने भगवान शिव का पूजन किया उसके पश्चात वरमाल के साथ शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न कराया गया। उसके पश्चात महाआरती और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओ ने सनातन धर्म पर आधारीत नृत्य की प्रस्तुति दी।


कुछ इस तरह थे नजारे

समिति के मीडिया प्रभारी राकेश बिकुन्दिया ने जानकारी देते हुएं बताया की भगवान शिव की बारात इस बार बग्गी में निकाली गई। जो पूरी बारात में आकर्षण का केन्द्र रही। कही पर फूलो की बरसात हो रही थी तो कही पर भक्त महादेव की भक्ति में लीन होकर नृत्य कर रहे थे। जब महादेव मनकामनेश्वर मंदिर परिसर बारात लेकर पहुंचे तो पूरा परिसर शिवमय हो गया। हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

मंदिर में शिव बारात का इंतजार कर रहे श्रृद्धालुओं ने पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया। मंदिर परिसर में जैसे ही शिव पार्वती के विवाह की बेला आई श्रृद्धालु उत्साहित हो उठे जैसे ही शिवजी ने पार्वतीजी को वर माला पहनाई तो तालियो कि गडगडाहट और हर- हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान शिव और पार्वती बने बच्चो ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी।

ये रहे मोजूद

इस आयोजन में क्षेत्र के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, बद्रीलाल सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कांवल, दिलीप जैन, जितेन्द्र सांवला, अर्जून जादमें, सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल बांगड डॉन, कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, अशोक जैन, मांगीलाल शर्मा व तहसीलदार विजय सेनानी, थाना प्रभारी केसर राजपूत, कस्बा पटवारी मोहित नागर, शिव पाटीदार एवं बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!