सुसनेर। रविवार को सराफा बाजार स्थित माहेश्वरी समाज के श्री राधा दामोदार मंदिर में महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। यह आयोजन स्थानीय बजाज परिवार के द्वारा किया गया। जिसमें भगवान को पकवानो का भोग लगाकर व महिलाओं के द्वारा एक दुसरे को रंग लगाकर फाग के गीत गाए गए। इस दौरान दो नन्ही बालिकाओं ने राधा कृष्ण बन कर फाग उत्सव में शामिल होकर के नृत्य भी किया। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

