Search
Close this search box.

July 4, 2025 8:40 pm

Search
Close this search box.

नलखेडा: चिराग पासवान माँ बगलामुखी के दर… सपरिवार किये दर्शन….

नलखेड़ा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को आगर मालवा जिले के दौरे पर रहे। चिराग पासवान नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ माता के दर्शन कर पूजन किया। इस दौरान
चिराग पासवान ने कहा, “मुझे जो भी मिला है, वह माता रानी के आशीर्वाद से मिला है। मैं माता रानी का धन्यवाद करने आया हूं।”

उन्होंने कहा, “मां की कृपा हमेशा रही है। जब-जब जो भी पाया है, माता रानी और महादेव के आशीर्वाद से ही पाया है। आज जीवन में ऐसा कुछ शेष नहीं है जो मैं मांगने आऊं। उन्होंने जो दिया है, मुझे और मेरे परिवार को उसके लिए केवल धन्यवाद करने आया हूं। अक्सर आता हूं, पूरी आस्था और विश्वास के साथ आता हूं और इस उम्मीद के साथ आता हूं कि मेरा देश, हम सब खुश रहें। हर साल देशवासियों के जीवन में एक बेहतर साल साबित हो। देश को लेकर हमारे प्रधानमंत्री की जो सोच और मनोकामना है, वह माता रानी और महादेव के आशीर्वाद से पूरी हो, बस इसी इच्छा के साथ आया हूं।”

सवालों से बचते नजर आए चिराग पासवान
इस दौरान जब मीडिया ने मंत्री पासवान से जय श्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पायल मोदी के जहर खाने की घटना को लेकर सवाल किया गया, तो वे जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, “नहीं, नहीं, यह कतई वह जगह नहीं है, यह कतई वह जगह नहीं है।”

क्या है मामला?
दरअसल, पिछले महीने जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पायल मोदी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के नाम भी शामिल थे। मंगलवार को चिराग पासवान के आगर पहुंचे पर मीडिया ने इसे लेकर उनसे सवाल किए, लेकिन वे बिना जवाब दिए चले गए।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!