राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया की मां देवबाई पती रमेश चन्द्र सिसोदिया का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बुधवार की शाम को उन्होने उज्जैन के निजी अस्पताल में इलाज के दोरान अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को सुबह 10 बजे छोटा जीन स्थित स्वनिवास से निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गो डाक बंगला रोड, सांई तिराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, नरबदिया नाला, इतवारीया बाजार, सराफा बाजार, सत्यनारायण गली से होते हुएं खेडापति हनुमान मठ मंदिर के समीप स्थित मुक्तिधाम पर पहुंची यहां पर उनके बडे बेटे महेश सिसोदिया, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया ने मुखाग्नि दी। दिवंगत देवबाई की अंतिम यात्रा में बडी संख्या में जनसैलाब उमडा। शव यात्रा में शामिल होकर नगरवासियो व जनप्रतिनिधियो ने श्रृंद्धाजलि अर्पित की। पूरे सिसोदिया परिवार को एकता के सूत्र में पिरोने वाली देवबाई का प्रभुमिलन हो जाने से न सिर्फ सिसोदिया परिवार को बल्की पूरे नगर को क्षति पहुंची है।

अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, बद्रीलाल सोनी, आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, वरीष्ठ समाजसेवी चतुर्भूजदास भुतडा, विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजनसिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, लोकतंत्र सेनानी जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, कैलाश नारायण बजाज, लक्ष्मणसिंह कांवल, सुसनेर के नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, युवा नेता राणा प्रथमपाल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कांवल, युगल किशोर परमार, दिलीप जैन, जितेन्द्र सांवला, पार्षद राकेश कानुडिया, टोनी शेख व सभी पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारीगण, समाजसेवी व नगरवासी मोजूद रहे।
