राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने 1 मार्च को राजगढ जिलें की सुठालिया में एक आयोजन के दोरान विवादित बयान दिया था। उन्होने जनता के मांग पत्रो को भीख करार दिया था। मंत्री ने कहा था की लोगो को सरकार से भीख मांगने की आदत पड गई है। इसको लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है। इसी कडी में कांग्रेस ने गुरुवार को डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और पटेल का पुतला दहन करते हुएं मंत्री से तत्काल माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा, नगर अध्यक्ष कय्युम ख़ान पठान, इरशाद मोहम्मद कुरेशी, मानसिंह यादव गेलाना ,नक्कु लाला, रमेशचन्द्र राठोड, जावेद कुरेशी, रामनारायण यादव गोर्वधन पाटीदार, जगन्नाथ जाट, रमेश मेघवाल, दिनेश सेन आदि उपस्थित रहे।

