राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज शनिवार को सुसनेर में तहसील रोड पर स्थित न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न्यायधीशों की पहल पर नारीशक्ति के हाथों सरस्वती पूजन कर नेशलन लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। यहा एडीजे न्यायाधीश पंकज कुमार वर्मा, न्यायाधीश कंचन देव शिवहरे, न्यायाधीश वंशिता गुप्ता व एडव्होकेट प्रियंका पांडे एवं जन अभियान परिषद की बीएसडब्ल्यू की छात्रा अर्पिता शर्मा ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर विधिवत रुप से नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिवक्तागण, बैंको के मैनेजर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आपको बता दे कि इस अदालत में विभिन्न विभागों तथा बैंकों में लम्बित प्रकरणों के साथ ही न्यायालय से जुड़े प्रकरणों का भी निदान किया जाएगा।

