Search
Close this search box.

April 2, 2025 10:39 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर में लव जिहाद: 2 बच्चों की माँ को प्रेमजाल में फंसा किया रेप, आरोपी पर केस दर्ज: देखिए वीडियो,

राकेश बिकुन्दीया, मालवा खबर@ सुसनेर। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर 22 वर्षीय दो बच्चों की मां को अपने प्रेमजाल में फंसाया और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जबरन शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन शादी करने के लिए भागने के दौरान ऐन मौके पर परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया।

टीआई केसर राजपूत ने मीडिया को बताया कि सुसनेर के मोड़ी चौराहे पर एक महिला के परिजनों ने आज एक युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि यह युवक मुस्लिम होते हुए भी खुद को हिंदू बताकर महिला से प्रेमसंबंध बना रहा था। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बकानी का निवासी मुस्लिम युवक एक निजी कम्पनी में आगर मालवा जिले में बीते कुछ दिनों से पाइप लाइन का काम कर रहा था, और पीड़ित महिला के घर के समीप किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान किसी तरह उसने महिला के मोबाइल नबर हांसिल कर लिए और इस दौरान उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। चूंकि महिला का अपने पति से मन मुटाव चल रहा था इसलिए वह जल्द ही उसकी बातों में आ गई। महिला के अनुसार आरोपी युवक ने महिला के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया और शादी के लिए दबाव डाल रहा था। सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लव जिहाद, बलात्कार और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!