Search
Close this search box.

April 2, 2025 10:44 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: मूर्ख सम्मेलन…. रंगपँचमी पर शहर की 80 साल पुरानी परंपरा, देखिये वीडीयो

सुसनेर, राकेश बिकुन्दीया। नगर में करीब 80 वर्ष से अधिक समय से रंगपंचमी के अवसर पर चली आ रही मूर्ख सम्मेलन की परंपरा इस बार भी बुधवार 19 मार्च को कायम रही।

नगर मे रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय झंडा चौक पर प्रातः 11 बजे से संगीत सभा के दो घण्टे के आयोजन के बाद दोपहर 1 बजे मूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को तुकबंदी के माध्यम से मूखों की उपाधि दी गयी। रँगपंचमी पर आयोजित मूर्ख सम्मेलन में जय श्री राम के नारे भी रामजी के गीत की प्रस्तुति पर लगे। तो श्रोता होली के गीतों पर नाचते झूमते रहे। नगर के कवि घनश्याम गोयल ने पीयूष के दोहे एवं दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी ने दिल्लू के दोहे के माध्यम से क्षेत्र के राजनेताओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विशिष्ट गणमान्य नागरिकों को दी गयी उपाधियों को पड़कर सुनाया जिस पर उपस्थित श्रोता गुदगुदाते रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार ने किया एवं आभार लक्ष्मणसिंह काँवल ने माना।

इस बार इनकी भी रही खास प्रस्तुति-

नगर के गायक कलाकारों में सुनील बांगड़ डॉन, लोकेंद्रसिंह तोमर, अरुण भाटी, सुरेश चौहान मंत्री सहित ललित सांवला एंड टीम के सदस्य भूपेंद्र सांवला, दीपक जैन, आशीष त्यागी, कुलदीप चौधरी, राकेश जैन श्यामपुरा एवं शैलेन्द्र सिंघई आदि के द्वारा मूर्ख सम्मेलन के पूर्व गीतों की प्रस्तुति बुधवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक दी गयी। उसके बाद मूर्ख सम्मेलन प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशिकहुसेन बोहरा, महावीर जैन सालरिया, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, ईश्वरसिंह कांवल एवं युगलकिशोर परमार, नोशाद खान ठेकेदार, मनीष जैन, डॉक्टर अजय दीक्षित, संजय बजाज, सरपंच बलराम जादमे आदि थे। अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत होलिकोत्सव समिति के टेकचंद गहलोत एवं देवीसिंह सिसोदिया ने किया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!