Search
Close this search box.

April 2, 2025 10:39 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: NQAS में सुसनेर ब्लॉक ने लिखी सफलता की ईबारत, श्यामपुरा व कंवराखेंडी ने हासिल किए सर्वाधिक अंक


राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। आगर जिले के सुसनेर विकासखंड का स्वास्थ्य विभाग जिलें में सबसे अधिक राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) में सफलता प्राप्त करने वाला विभाग बन गया है। गुरूवार को घौषित परिणामों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंवराखेंडी ने 92 प्रतिशत एवं श्यामपुरा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसके पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां सहित 7 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने उच्च अंक से सफलता हासिल की थी, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। सबसे अधिक अंक लालाखेंडी ने 94 प्रतिशंत अंक हासिल किए थें।

जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एसडीएम सर्वेश यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव कुमार बरसेना के निर्देशन में सुसनेर विकासखंड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 पीएचसी सोयतकलां सहित 7 आयुष्मान आयोग्य मंदिर की राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की निरीक्षण में उच्च अंक प्राप्त कर गुणवत्ता हासिल की है। जिलें में सबसे अधिक एनक्यूएएस सुसनेर विकासखंड में हुवें है तथा सभी में सुसनेर विकासखंड ने सफलता हासिल की है। इस सफलता से न केवल स्थानीय नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों (PHC) और उपकेंद्रों में गुणवत्ता की सुनिश्चितता करना है। NQAS में संस्थाओं की विभिन्न मानकों पर जांच की जाती है, जैसे कि स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उचित उपकरणों का प्रयोग, रोगियों के इलाज की प्रक्रिया, और कर्मचारियों का प्रशिक्षण आदि । इन सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही एक केंद्र को उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। खास बात यह है कि इसमें स्वास्थ्य केंद्र पर हर स्तर की सुविधा के अलग-अलग नंबर होते हैजिन्हें जोडकर यह सफलता हासिल की जा सकती हैं। यहीं नहीं इनके हर स्तर के निरीक्षण के लिए नेशनल लेवल के प्रशिक्षित डॉक्टर व अधिकारियों की टीम होती है।


इन्होंने पाई सफलता
सुसनेर विकासखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर छापरिया,पालडा,लालाखेंडी,बढिया,निशानिया,श्यामपुरा एवं कंवराखेडी सभी उपकेंद्रों ने इन मानकों को पूरी तरह से लागू किया और स्वास्थ्य विभाग के कड़े निरीक्षण में उत्तीर्ण हुए। इस सफलता का श्रेय उन सभी कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने अपने कार्य में समर्पण और मेहनत से यह मानक हासिल किया। इसके अलावा, उपकेंद्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने कौशल और संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया, जिससे यह मापदंड पूरे विकासखंड में आसानी से पूरे किए जा सके।


इनका रहा सहयोग
इस उपलब्धि में जिला क्वालिटी मेनेजर श्रीमति कामना राजपूत, सीपीसी कन्सटेंट अर्जुन पाटीदार, बीपीएम दोलत मुजाल्दें,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,मेडीकल आफिसर डॉ.मुकेश जाट,सीएचओं निकिता शर्मा,सलोनी भाटी,सपना सेन,सपना साखला,हेमराज रावत,स्टोर प्रभारी हरिओम ओसरा एवं फार्मासिस्ट गगन जैन, एएनएम रीना योगी, पुष्पा राठौर रमा यादव, सीमा गुर्जर सहित 7 उपस्वास्थ् केंद्रों की एएनएम,सीएचओ,आशा,आशा सुपरवाईजर का सहयोग रहा।


हमारे विभाग के उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है कि हमें इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक एनक्यूएएस हुवें और सभी में उच्च अंक से सफलता हासिल की है। इस सफलता के बाद और अधिक बेहतर तरीके से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाऐं मिल सकेगी।
डॉ.राजीव कुमार बरेसना
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!