Search
Close this search box.

April 2, 2025 10:38 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: नप में भृष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन कर CMO को सौपा ज्ञापन

सुसनेर। नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने नप में हो रहे भृष्टाचार खिलाफ खिलाने वाली जेसोबी मशीनें पर भ्रष्टाचार के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल कल गुरुवार को नगर परिषद में विशेष व्यापक सम्मेलन का आयोजन किया गया था यहा कांग्रेस पार्षदों ने विरोध कर दिया। नगर परिषद की कार्यप्रणाली से आक्रोशित पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए सीएमओ ओपी नागर को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान पार्षदों ने सांकेतिक जेसीबी, मुरम डम्पर के साथ हाथों में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन में जेसीबी मुरम के बिल भुगतान को लेकर पार्षदों ने विरोध दर्ज किया पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद ने 10 लाख के मुरम चूरी का भुगतान किया है। क्या एक बारिश में 10 लाख का मुरम चूरी नगर के विभिन्न वार्डों में डल गई। अगर डली तो कहां डली? परिषद के विशेष व्यापक सम्मेलन के प्रस्तावों में बजट 2024-25 जो अति महत्वपूर्ण है जिस पर विचार किया जाए बाकी अन्य प्रस्तावों एवं विषयों पर हम परिषद के सदस्यगण न तो चर्चा करेंगे और न ही किसी प्रकार विचार करेंगे, क्योंकि आपके व आपके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र में कोई भी जानकारी सदस्यों को नहीं दी जाती है।


इन मुद्दों पर पार्षदों ने उठाई आवाज

विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, कांग्रेस पार्षद नईम अहमद मेव, तब्बसुमखान, राकेश कानुडिया, इबादुल्ला खान, कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री दीपक राठौर ने बताया कि नगर में जगह-जगह शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हो रही है। प्रकाश व्यवस्था की समस्या एवं पर्याप्त मात्रा में जल होते हुएभी जल वितरण की अव्यवस्था है। नगर में 1 साल से नए नल कनेक्शन परिषदद्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों की एवजी प्रणाली व्यवस्था को पूर्ण रूप से बंद करना, नगर में स्थाई अतिक्रमण बढ़ना, सामाग्री क्रय करने एवं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके कारण आमजन परेशान है। नगर परिषद संस्था अपने सेवा के मूल उद्देश्य से भटक कर व्यवसायीकरणका कार्य कर रही है। नगर परिषद की उक्त कार्यप्रणाली से हम सदस्यों की छवि आमजनों में धूमिल हो रही है। उक्त स्थिति को देखते हुए अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जाना संभव नहीं है।

इनका कहना है…

नगर परिषद में अव्यवस्थाओं को लेकर हमारे द्वारा बजट प्रस्ताव को छोड़कर व्यापक सम्मेलन के सभी बिंदुओं पर चर्चा करने से मना कर दिया है। सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन दिया है।- राणा चितरंजन सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुसनेर

    नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं के चलते हुए कांग्रेस पार्षदों द्वारा व्यापक सम्मेलन का विरोध किया है। धरना देकर ज्ञापन सौपा है। अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता है तो नगर हित में कांग्रेस अप्रैल माह में उग्र आंदोलन करेगी।- नईम अहमद मेव, पार्षद, सुसनेर

      मेला आयोजित करने के सम्बंध में कोई ठहराव प्रस्ताव नहीं हुआ है। मेले को लेकर आगामी बैठक में चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।-ओपी नागर, सीएमओ, नगर परिषद सुसनेर

      malwakhabar
      Author: malwakhabar

      Share this post:

      Leave a Comment

      खबरें और भी हैं...

      लाइव क्रिकट स्कोर

      कोरोना अपडेट

      Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

      राशिफल

      error: Content is protected !!