सुसनेर। नगर परिषद क्षेत्र में वर्षों से आयोजित होने वाला राम नवमी मेला कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों से बंद है। अब जब हालात सामान्य हो गए हैं तो नगर परिषद के भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने मेला के पुनः आयोजन की मांग की है। भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य नगर अधिकारी ओपी नागर को संबोधित करते हुए एक पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने राम नवमी मेले को पुनः शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला नगर की संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। जिसमें स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों को भी व्यापार का अवसर मिलता है। पत्र में पार्षदों ने उल्लेख किया कि मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन और दुकानों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे शहरवासियों को आनंद मिलता है। कोरोना काल में लगे प्रतिबंधों के कारण यह परंपरा बाधित हो गई थी। लेकिन अब समय आ गया है कि इसे फिर से जीवित किया जाए। इस दौरान पार्षदों ने जल्द से जल्द बैठक बुलाकर इस विषय पर निर्णय लेने की अपील की है। पत्र पर कई भाजपा पार्षदों के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जो सामूहिक रूप से इस मांग का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा पार्षदों द्वारा सीएमओ को पत्र सौंपने के बाद अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। शहरवासियों ने फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मेला को फिर से शुरू करने की अपील करते हुए पोस्ट और कमेंट्स किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि राम नवमी मेला शहर की सांस्कृतिक पहचान है, जो न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि व्यापार और मनोरंजन का भी बड़ा जरिया है। व्यापारी संगठन और युवा वर्ग भी मेला के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इस आयोजन से स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को लाभ होगा, जो बीते कुछ वर्षों में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। नगर परिषद सीएमओ ने पार्षदों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद कल्पना जितेंद्र साँवला, मीना पवन शर्मा , स्नेहा युगल परमार, प्रदीप सोनी, ईश्वर कावल, कल्पना जितेंद्र सांवला, रेखा दिलीप जैन, टोनी शेख, अर्जुन जादमे, नईम अहमद मेव, इब्बाद उल्लाह खान, तब्बसुम मोहसिन खान, राकेश क़ानूडिया, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, सहित भाजपा कांग्रेस के पार्षद ने मांग की है।
