Search
Close this search box.

April 2, 2025 10:42 pm

Search
Close this search box.

नलखेडा: पर्यावरण संरक्षण के लिये जिला स्तरीय हरित संगम का आयोजन

राकेश बिकुन्दीया, नलखेडा। नगर के रैनबसेरा में आज सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिये हरित संगम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण कुमार देशमुख ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंकित गजकेश्वर मालवा प्रांत पर्यावरण सहसंयोजक व मुख्य अतिथि के रूप मे पंकज झाला विभाग संयोजक, दिनेश कुंभकार जिला संयोजक, पवन चतुर्वेदी जिला सहसंयोजक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में वक्ता द्वारा पर्यावरण के बारे में जानकारी को साझा करते हुए बताया कि जल, जंगल, जमीन का पोषण एवं संरक्षण करने हेतु समाज से आग्रह किया। पर्यावरण के लिए हमें हमारी दृष्टि कोण बदलना होगा, हमें अपनी सोच ( think globaly but act locally ) के अनुसार पर्यावरण पर कार्य करना होगा।

उन्होंने बताया की पर्यावरण के लिए हमे और कही से नही बल्कि अपने घर से शुरुआत करनी होगी। इस हरित संगम कार्यक्रम मे पूरे जिले व नगर के पर्यावरण प्रेमियों ने जो अपने द्वारा किये गए पर्यावरण संरक्षण कार्यो को बताया। इस हरित संगम कार्यक्रम मे पूरे जिले से पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। जिसमें मातृ शक्ति की सहभागिता भी रही।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!