राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल मंगलवार 25 मार्च को गौ-अभ्यारण्य सालरिया में अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसको लेकर सोमवार को आगर जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गौ-अभ्यारण्य परिसर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभास्थल, हैलीपेड का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी क्षमता के साथ करें, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के दौरान कानून एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाएं रखें। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी स्थल पर पूरे समय तैनात रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर एडीएम आरपी वर्मा ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन समन्वय के साथ करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे,संयुक्त कलेक्टर मीलिन्द ढोके, एसडीएम आगर किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, सीएस पी मोतीलाल कुशवाह सहित जिला अधिकारी एवं संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित रहे।

