राकेश बिकुन्दीया सुसनेर। आज से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक व शासकीय सम्पत्ति पर लगे राजनेतिक दलो व अन्य प्रकार के बेनर पोस्टर को हटाए जाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
सोमवार की शाम को 4 बजे सुसनेर एसडीएम मिलिन्द ढोके ने एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, भंवर सिंह चौहान व नगर परिषद के सीएमओ ओपी नागर के साथ मिलकर शहर की प्रमुख सड़को पर सावर्जनिक जगहो पर एवं शासकीय सम्पत्ति पर लगे बेनर पोस्टरो को हटवाया है।
प्रशासनिक अमले में शामिल अधिकारीयो के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मचारीयो ने अपने टैक्टर लेकर के शहर से गुजर रहे उज्जेन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेस्ट हाऊस के बाहर से लेकर मोडी चोराहे तक व डॉक बंगला रोड से लेकर हाथी दरवाजे तक मुख्य सड़को के किनारे विघुत पोलो एवं तिराहो व चोराहो पर लगे राजनीतिक दलों व अन्य प्रकार के बैनर पोस्टर हटवाए है।
दरअसल मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख तय कर दी गई है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल एकाएक तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता की गाइड लाइन का पालन करने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को बिना अनुमति बैनर पोस्टर नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले में आचार संहिता लागू होते ही चुनावी चर्चाओं का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है। जबकि सुसनेर विधानसभा में दोनो प्रमुख राजनेतिक दलो के अलावा अन्य दलो के द्वारा भी अपने प्रत्याशीयो की घोषणाए की जाना अभी बाकी है।