Search
Close this search box.

November 16, 2024 7:48 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: 5 जगहों पर बनाई चेक पोस्ट, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने 2 घण्टे तक मप्र- राजस्थान के अधिकारियों ने किया मंथन

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर दोनो राज्य का प्रशासन सामंजस्य बनाकर करेगा कार्य, चेक पोस्ट पर तैनात रहेगा शासकीय विभागो का संयुक्त दल

राकेश बिकुन्दिया/ सुसनेर। नवम्बर माह में मध्यप्रदेश व राजस्थान दोनो राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनो ही राज्यो का प्रशासनिक महकमा अलर्ट हो गया है। राजस्व विभाग के अलावा पुलिस प्रशासन भी सक्रीय भूमिका में मैदान में है। इन दोनो राज्यो का प्रशासन इस चुनाव में अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए सामंजस्य बनाकर के कार्य करेगा। यहां तक की चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसी गतिविधियों के साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी, फरार स्थाई वारंटी की धरपकड करने के साथ ही बडी कार्रवाई को अंजाम भी देगा। इसको लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश व राजस्थान दोनो ही राज्यो के प्रशासनिक अधिकारीयो ने सुसनेर में आगर रोड पर स्थित शिवाय होटल पर एक बैठक आयोजित की।

चुनाव के दोरान सुरक्षा व्यवस्थाओ को बनाए रखने, सीमावर्ती क्षेत्रो में चेक पोस्ट बनाए जाने व अन्य बिन्दुओ को लेकर करीब 2 घंटे तक सभी ने मंथन किया और रूपरेखा बनाकर सारे बिन्दुओ को अपनी डायरी में नोट भी किया। सीमावर्ती क्षेत्रो पर 6 जगहों पर बनाई गई चेक पोस्ट पर प्रशासनिक विभागो का संयुक्त दल तैनात किया जाएगा। इस बैठक में सुसनेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मिलिंद ढोके, पिड़ावा के एसडीएम अशौक चारण, सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, पिड़ावा के डीएसपी सुनील कुमार, रायपुर के नायब तहसील महावीर कुमार, पिड़ावा के नायब तहसीलदार जगदीश कुमार, रायपुर के थाना प्रभारी अशौक कुमार, डग के थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, पीड़वा थाना प्रभारी बजरंग लाल, सुसनेर के थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, सोयत के थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़, मास्टर ट्रेनर इरफान पठान व पुलिसकर्मी प्रवीण यादव एवं पदम शाक्य भी मोजूद रहे।

सुसनेर विकासखंड में 5 सीमावर्ती स्थानो पर बनेंगे चेक पोस्ट

विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुसनेर विकासखंड में 5 सीमावर्ती स्थान जो राजस्थान की सीमा से जुडे हुएं है। उन स्थानो पर चेक पोस्ट बनाएगा। बकायदा प्रत्येक चेक पोस्ट पर 2 पुलिसकर्मियो के अलावा 2 राजस्व विभाग के कर्मचारी, ग्राम पंचायत एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यगण तैनात रहेंगे। विकासखंड में सुसनेर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सीमा पटपडा, पालडा और सेमली गल्डा में चेक पोस्ट बनाई जाएगी इसके अलावा सोयत थाने के अन्तर्गत चंवली और बिजनाखेडी में चेक पोस्ट बनाई जाएगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!