सुसनेर। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अंतर्गत आगर जिला में आयोजित जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में आगर ,बडोद ,सुसनेर एवं नलखेड़ा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। चित्रकला गायन एवं नृत्य नाटिका में सहभागिता कर रहे सभी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। सी.एम. राइस स्कूल सुसनेर की छात्राओं ने कालिदास द्वारा रचित रघुवंशम् महाकाव्य पर आधारित मंत्र मुग्ध कर देने वाली नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कालिदास अकादमी उज्जैन में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से चयनित सीएम राइस विद्यालय सुसनेर की विजेता टीम आगर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार एवं उप प्राचार्य गिरिराज पाटीदार द्वारा विजेता छात्राओं की टीम एवं मार्गदर्शक संस्कृत शिक्षक शशि जैन, संस्कृत की शिक्षिका गार्गी आर्य को विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।