गणेश सोनी, सोयतकला। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला की निर्देशन में सोयत थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर गरोठ शामगढ़ जिला मंदसौर के साठखेड़ा में मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रकाश बंजारा को पकड़ा उसके घर से एक भैंस बरामद कर जप्त की। प्रकाश बंजारा ने पूछताछ में बताया कि मेरे साथ राम सिंह और विष्णु दांगी ने तीनों ने मिलकर ग्राम अमानपुर के जंगल से चार भैंसे और एक पाडी चुराई जो एक भैंस मेरे पास है तथा एक भैंस पाड़ी राम सिंह के पास है तथा दो भैंस विष्णु दांगी के पास है। प्रकाश बंजारा को साथ लेकर दोनों आरोपियों के घर पर दबिश दी गई एवं भैसे जप्त कर तीनों अरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
फरियादी ने बताया दिनदहाड़े भैसे लेकर गये-
सोयत थाना क्षेत्र की ग्राम अमानपुर के निवासी रामचरण दांगी ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर की घटना है प्रतिदिन की भांति खेत पर चार भैंसे एवं एक पाड़ी लेकर पहुंचा था जिन्हें दोपहर तक मैंने चराया एवं खेत पर बांधकर खाना खाने के लिए घर आ गया था जब खाना खाने के बाद दोपहर दो बजे पहुंचा तो चारों भैंसे एवं पाड़ी वहा नहीं थी जिसे मेरे द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिली पुलिस ने मामला पंजीबद किया। थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड ने टीम गठित कर चार दिन में चारों भैंसों के साथ एक पाड़ी एवं तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने जानकरी देते हुए बताया कि फरियादी रामचरण दांगी पिता अमान दांगी उम्र 51 वर्ष निवासी अमानपुर ने चार भैंसे और एक पाडी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि अमानपुर के जंगल से दिनदहाड़े चार भैंसे और एक पाड़ी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे पुलिस ने छानबीन की तो पता चला उक्त चोरी की वारदात में प्रकाश बंजारा राम सिंह विष्णु दांगी संलिप्त हैं। पुलिस टीम ने मुखबिर की निशान देही पर दबिश देकर प्रकाश बंजारा से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर चोरी की वारदात को कबूल किया। तीनों आरोपितों के घर से चार भैसे और एक पाड़ी को जप्त किया गया जप्त मश्रुका की कीमत लगभग दो लाख बीस हजार रुपए हैं । थाना प्रभारी गायकवाड ने आगे बताया कि आरोपी प्रकाश पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 36 वर्ष निवासी पंडेरिया थाना शामगढ़ जिला मंदसौर, विष्णु पिता बापू लाल दांगी उम्र 33 वर्ष निवासी अमानपुर थाना सोयत, राम सिंह पिता कनीराम सोंधिया उम्र 32 वर्ष निवासी दुलिया खेड़ी थाना सोयत को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड, उपनिरीक्षक राजाराम कटारा, प्रधान आरक्षक सतीश मोदी ऋतुराज सिंह आरक्षक दिनेश गुर्जर होकम दांगी की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।