Search
Close this search box.

November 16, 2024 12:58 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: भवानीपुरा में पलायन करने वाले मतदाताओं के बीच पहुंचा प्रशासन, शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

सुसनेर। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर आज शुक्रवार की दोपहर में प्रशासन भवानीपुरा में कालबेलिया समुदाय के बीच पहुचा जो हर साल शीत ऋतु में गर्म कपड़े बेचने हेतु अन्य राज्यो की और पलायन कर जाते है। उन्हें मतदात करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर, स्वीप नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीयव जनपदों पंचायत सुसनेर के सीईओ ने मतदान प्रतिशत को लेकर सभी को संकल्प भी दिलाया। दरअसल यहा पर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ कि गई। इस दौरान मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं मतदान की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कौर द्वारा उपस्थितजन से अनुरोध किया गया कि मतदान की तारीख 17 नवंबर को है, इस दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है एवं जो लोग व्यापार करने बाहर जाते हैं वह सभी 16 नवंबर तक अपने-अपने घर लौट कर आ जाए एवं मतदान जरूर करने बाद वे वापस काम पर लौट जाए, लेकीन लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदान अवश्य करे। कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

कार्यक्रम के अंत में नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई एवं उपस्थित समस्त मतदाताओं से संकल्प पत्र भी भरवाए गए। इस दौरान जनपद के सहायक उपयंत्री मनुसिंह हटिला, उपयंत्री गुंदबाला मालवीय, सरपंच अनिल गोस्वामी, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर नेहा, सचिव हेमराज सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा वर्मा, आशा सुमित्रा, बीएलओ दिनेश भिलाला व कार्यक्रम में सेक्टर ऑफिसर, जीआरएस, पीसीओ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!