Search
Close this search box.

November 16, 2024 3:55 pm

Search
Close this search box.

विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम ग्राम ढाबला केलवा के विद्यालय में हुआ सम्पन्न


सुसनेर। रविवार 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन के सम्बंध में साफ हाथ सभी के पहुंच में है की थीम पर विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन समस्त शालाओं में शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार होने से ऊक्त कार्यक्रम को सुसनेर जनपद पंचायत के समीपस्थ ग्राम ढाबला केलवा के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों की सामूहिक साबुन से हाथ धोने की गतिविधि सोमवार 16 अक्टूबर को सम्पन्न करवाई गयी। ऊक्त कार्यक्रम में संक्रमण के दौरान एवं अन्य बीमारियों में संक्रमण को रोकने हेतु विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल है विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोकर हाथों की स्वच्छता बनाऐं रखना ताकि हाथों को स्वच्छ रखकर बच्चे अपने भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य के परिणामों को प्राप्त कर सकते है। अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर “साफ हाथ सभी के पहुॅच में है” कार्यक्रम के अन्तगर्त साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था, इकाई का संधारण करते हुए साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण बच्चों को भारत स्काउट एवं गाइड के स्काउट राकेश तथा निलेश द्वारा साबुन से हाथ धोने की आदत बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में स्काउट द्वारा दिया गया।

जिसमे स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा द्वारा शाला में स्वच्छ हाथों की संस्कृति बनाये रखने विद्यार्थियों की सक्रीय भूमिका शाला के दैनिक क्रियाकलापों में आवश्यक है । – शाला प्रारंभ होने के उपरांत शालाओं में प्रतिदिन की दिनचर्या में यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के मुख्य 8 चरण को सिखाया गया तथा शाला में मध्याह्न भोजन के पूर्व सभी बच्चों का ग्रुप साबुन से हैण्डवॉशिग करवाया गया विभिन्न अवसरों पर जैसे मध्याह्न भोजन के पहले शौचालय के उपयोग पश्चात, खॉसने एवं छीकने के बाद सभी विद्यार्थी साबुन से हाथ धोने की गतिविधि अपनाये। इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढाबला केलवा में समस्त बच्चो को 8 चरण ने बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!