नलखेड़ा। शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर आज गुरुवार के रात्रि 9:00 बजे सुसनेर से 25 किलोमीटर की पदयात्रा कर पंडित जगदीशानंद जोशी के सानिध्य में निकाली गई चुनर यात्रा नलखेड़ा पहुंची यहां पर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर 51 मीटर लंबी चुनर मां बगलामुखी को अर्पित की गई उसके पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण भी किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु नंगे पैर इस यात्रा में शामिल होकर मातारानी के दरबार मे पहुचे। इसी के साथ ही कानड व आसपास के ग्रामीण अंचल से भी चुनर यात्राएं बगलामुखी मंदिर पहुची।