7 किलोमीटर पैदल चुनर यात्रा निकाल कर कानड़ स्थित बिजासन माता मंदिर पहुंचे
संदीप जैन, कानड़। नगर के समीपस्थ ग्राम झंडावली के बंजारा समाज के यूवाओ ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में अपने गांव झंडावली से ढोल नगाड़ों के साथ पैदल चलते हुए 7किमी दूर कानड़ में स्थित मां बिजासन के दरबार में पहुंचकर मां बिजासन और मां चामुण्डा को 51 मीटर की चूनर ओडायी। चूनर यात्रा के चल समारोह जो की झंडावाली ग्राम से होते हुए रायपुरिया रोड होते हुए नगर के पुराने बस स्टैंड, कनकेश्वर महादेव मंदिर दयानंद मार्ग, झंडाचोक, माताजी चौराहा होते हुए मां बिजासन मंदिर पहुचा जहा माता को चुनर उड़ाई गई। इस दौरान ग्राम झंडावली के युवा एवम युवतियां ओर बच्चे गरबा करते हुए चल रहे थे। साथ ही आतिशबाजी भी कर रहे थे। नगर में विभिन्न स्थानों पर बंजारा समाज द्वारा निकाली गई चुनरी यात्रा पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। चुनर यात्रा में भक्त मंडल के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी थे जिन्होंने अपने हाथों से माता की चूनर को थामे रखा था।