गणेश सोनी, सोयतकला। सालिया खेड़ी में दुर्गा अष्टमी पर रविवार को माता रानी के साधक देवता स्वरूप सभी पंडे स्थानो पर विशेष पूजा अर्चना के बाद वेशभूषा में सज धजकर गाजे-बाजे ढोल धमाके के साथ नगर भ्रमण किया सभी मंदिरों से निकलने वाले 12 से 15 देवता स्वरूप पंडे एक साथ एकत्रित होकर शोभायात्रा के रूप में बड़ा तालाब पहुंचे यहां पांडवों को जल विहार करवा कर विदाई दी गई।
पंडो की निकलने वाली शोभायात्रा देखने सालिया खेड़ी डोंगरगांव सोयत कला आदि गांव के हजारों की संख्या में हर वर्ग के श्रद्धालु यहां पहुंचे महिलाएं माता रानी के गीत गाती चल रही थी गांव भ्रमण के दौरान जगह-जगह महिलाओं द्वारा पंडो के हाथो मैं मेहंदी दही लगाकर पूजा अर्चना की गई इस दौरान इंदौर कोटा राजमार्ग पर 10 मिनट तक जाम लगा रहा।