बड़ोद/मालवा खबर/मोहम्मद आरिफ। आदर्श आचार संहिता के चलते आगर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र में गठित किए गए एफएसटी के उड़न दस्ते द्वारा नगर के सुभाष मार्ग चौराहे से गुरुवार 26 अक्टूबर दोपहर के समय टीम ने चेकिंग के दौरान दीपक जायसवाल पिता चंद्र देव जायसवाल निवासी एल आई जी 72 अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी उज्जैन से जांच करने पर पता चला कि दीपक जायसवाल पचास हजार रुपए से अधिक की राशि ले जा रहा था। बैग की तलाशी लेने पर पाया गया कि नगद रकम पचास हजार से अधिक है निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार पचास हजार से अधिक का लेनदेन चेक या ऑनलाइन किया जा सकता है इसी को देखते हुए दीपक जायसवाल से उक्त राशि जप्त कर सिल किया गया है।एवम थाना प्रभारी थाना बड़ोद पर पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण मरमट के सुपुर्द की गई हे।उक्त कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी,प्रधान आरक्षक प्रकाश मालवीय,एवम अन्य उपस्थित रहे।